ब्लिट्ज ब्यूरो
मदुरै। मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ की स्थापना को 20 साल पूरे हो गए हैं। इसी मौके पर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने एक समारोह का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के अपडेट में आई तकनीकी खामी के कारण दुनियाभर में मची उथल-पुथल पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उड़ानें रद होने के बाद भी यह मदुरै के लोगों का प्यार है, जिसकी वजह से आज यहां मौजूद हूं।
यह बोले सीजेआई
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रौद्योगिकी में विश्वास करता हूं, लेकिन कल ही हमने प्रौद्योगिकी पर निर्भर होने के बुरे असर देखे। हमें इसका सामना करना पड़ा। उड़ानें रद कर दी गईं, लेकिन मुझे लगता है कि यह मदुरै के लोगों का प्यार है, जिसकी वजह से मैं आज यहां मौजूद हूं।’ यह शहर वाकई यहां आने वाले लोगों को बहुत कुछ देता है।
उन्होंने आगे कहा, ‘मदुरै को थुंगा नगरम या ऐसा शहर कहा जाता है जो कभी नहीं सोता क्योंकि इसके बाजार हमेशा लोगों के लिए खुले रहते हैं। यह शहर वाकई यहां आने वाले सभी लोगों को बहुत कुछ देता है। यह इस महान शहर की आमंत्रित करने वाली और मेहमाननवाज संस्कृति को दर्शाता है। इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मद्रास उच्च न्यायालय की स्थायी पीठ के लिए मदुरै को चुना गया। इस अर्थ में मदुरै एक शाश्वत प्रतीक है कि न्याय कभी नहीं सोता।’