ब्लिट्ज ब्यूरो
कोलकाता। सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य का दूसरे दौर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। एक अधिकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में डॉ घोष से हुई पूछताछ के दौरान उनके बयानों में तारतम्य नहीं दिखा, जिसके कारण पॉलीग्राफ टेस्ट का एक और दौर आयोजित करना पड़ा। सीबीआई ने डॉ घोष समेत जिन पांच अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया उनमें वारदात की रात को महिला चिकित्सक के साथ डिनर करने वाले चार जूनियर चिकित्सक एवं एक सिविक वॉलंटियर आरोपी संंजय राय शामिल थे।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट में कई सवालों का जवाब भिन्न मिला था। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने जो जवाब प्रत्यक्ष पूछताछ में दिया था, उससे अलग जवाब पॉलीग्राफ टेस्ट में दिया। इस कारण संदीप घोष का दूसरे चरण का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। संदीप घोष के सामान्य स्थिति में आने के बाद उनसे कुछ अन्य सवालों का जवाब मांगा गया।