ब्लिट्ज ब्यूरो
ओटावा। कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने पीएम जस्टिन ट्रूडो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने भारत में खुद को हंसी का पात्र बना लिया है। अगर मेरी पार्टी कनाडा में सत्ता में आती है तो भारत के साथ संबंधों को बहाल करेंगे।
बता दें, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बेतुके आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। इसे लेकर ट्रूडो को अपने देश में ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे ने भारत के साथ कनाडा के रिश्तों में पैदा हुई खटास को लेकर पीएम ट्रूडो पर जमकर निशाना साधा है। ‘नमस्ते रेडियो टोरंटो’ के साथ एक खास इंटरव्यू में पोइलिवरे ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हंसी के पात्र बन गए हैं। पोइलिवरे 2025 में होने वाले चुनाव के लिए पीएम ट्रूडो के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।
‘ट्रूडो दोबारा पीएम बनने के लायक नहीं ‘
पोइलिवरे ने कहा कि ट्रूडो दोबारा पीएम बनने के लायक नहीं हैं। कंजरवेटिव पार्टी के नेता ने कहा कि ट्रूडो ने अपने घर में ही लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हमारे संबंधों को भी विदेशों में खराब कर दिया है। वे इतने अक्षम और गैर-पेशेवर हैं कि अब हम दुनिया की हर प्रमुख शक्ति के साथ बड़े विवादों में हैं। इसमें भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार के साथ पेशेवर रिश्ते की जरूरत है।