ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करने के लिए बैंकों को विशेष छूट देने पर विचार कर रहा है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक की इस पहल का मकसद है कि बैंक अपने ग्राहकों के होम लोन को रिस्ट्रक्चर करें यानी ग्राहकों को यदि घर खरीदने के लिए और पैसे की जरूरत है तो उसी लोन अकाउंट के तहत उन्हें यह रकम मुहैया कराई जाए।
रियल एस्टेट में अटकते चले आ रहे प्रोजेक्ट्स से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए जी20 शेरपा अमिताभ कांत की अगुवाई में गठित समिति की 19 जून को बैठक हुई थी। इसमें बैंकों ने मौजूदा व्यक्तिगत हाउसिंग लोन अकाउंट के माध्यम से अतिरिक्त पैसा जारी करने के लिए विशेष रेगुलेटरी व्यवस्था की मांग की थी। बैठक में मौजूद आरबीआई प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि रिजर्व बैंक विशेष छूट पर विचार करेगा। पैनल को जल्द ही इस फैसले के बारे में बताए जाने की संभावना है।