ब्लिट्ज ब्यूरो
मंुबई। भारतीय फिल्म उद्योग बदलाव के दौर से गुजर रहा है । अक्सर कई भाषाओं में बनने वाली फिल्में देश भर की प्रतिभाओं को साथ ला रही हैं। सिनेमा के इस नये दौर में अपनी छाप छोड़ने वाली कई अभिनेत्रियां फिल्म उद्योग में तूफान ला रही हैं।
पूजा: तेलुगू और हिंदी फिल्म उद्योग में प्रमुख अभिनेत्री के रूप में उभरी और ‘अला बैकुंठपूर्मुलु’ और ‘राधे श्याम जैसी तेलुगू फिल्मों में काम किया है। पूजा ने ‘बीस्ट’, ‘किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। शाहिद कपूर द्वारा निर्देशित आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म में वह मुख्य भूमि निभाएंगी।
कियारा आडवाणी: कियारा का बॉलीवुड से पैन इंडियन सिनेमा तक का सफर उल्लेखनीय रहा है। महेश बाबू के साथ तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनु’ ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया। ‘कबीर सिंह’ और ‘लक्ष्मी’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘जुगजुग जीयो’ से हिंदी व तेलुगू फिल्मों में उनके प्रभावशाली काम ने उनकी स्थिति को मजबूत किया। वह अब रामचरण स्टारर गेम चेंजर पर काम कर रही हैं।
सामंथा प्रभु: तेलुगू और तमिल सिनेमा के लिए मशहूर सामंथा ने डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा है। ‘रंगस्थलम और ‘ओह! बेबी’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को प्रशंसा मिली जबकि उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘कुशी’ हिंदी और तेलुगू दोनों में चमत्कार कर रही है।
रश्मिका मंदाना: रश्मिका मंदाना, जिन्हें अक्सर ‘कर्नाटक क्रश’ कहा जाता है, अब वह ‘मिशन मजनू’, ‘पुष्पा राइज पार्ट 1’, ‘सीत रामम तेजी’ से उनकी अखिल भारतीय छवि बना रही है।