ब्लिट्ज ब्यूरो
चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाध्ाीश चंद्रचूड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 4.30 करोड़ सुनवाई ऑनलाइन की।
यहां एक समारोह में उन्होंने कहा कि देशभर में अदालतों ने भी इसी प्रकार वकीलों और वादकारियों को पेश होने का मौका दिया और मुकदमों का निस्तारण किया। इस तरह तकनीक ने न्याय को समावेशी बनाने व सभी तक पहुंचाने का रास्ता दिया। टेली-लॉ ने भी लोगों को, खासतौर पर महिलाओं व बच्चों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने में मदद की। इस समय प्रयोग के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई के दौरान प्रतिलेखन के लिए एआई को उपयोग हो रहा है