ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एक नया एक्सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पिछले साल जून में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। एक्सप्रेसवे से दोनों राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही इससे पूरे फरीदाबाद-जेवर कॉरिडोर के इकोनॉमिकल डेवलपमेंट में जरूरी योगदान मिलेगा।
छह लेन का होगा एक्सप्रेसवे
छह लेन का एक्सप्रेसवे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद के सेक्टर 65 से जोड़ेगा। फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में वल्लभनगर, अमपुर और झुप्पा जैसे गांवों से होकर गुजरेगा।
रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में एक्सप्रेसवे से बाहपुर, कलां, मोहना, नरहावली और अन्य गांव जुड़ सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से आस-पास की नगर पालिकाओं में रियल एस्टेट की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, एसेट्स के दाम और इकॉनोमिक एक्टिविटीज में भी तेजी आ सकती है। एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद और जेवर के बीच की 90 किलोमीटर की दूरी घटकर सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाएगी।
इस बीच हरियाणा के मोहना गांव में एक इंटरचेंज का काम भी चल रहा है। यह कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे को जेवर हाईवे से जोड़ेगा। इस स्थान से मोहना गांव के बीच की दूरी लगभग 6.5 किलोमीटर है। इसके अलावा, मोहना-बाघपुर-फलैदा रोड पर एंट्री और एग्जिट रैंप का भी काम चल रहा है।