ब्लिट्ज विशेष
पटना। यहां जी20 समूह की दो दिवसीय बैठक के लिए जोरदार तैयारी चल रही है। इसमें भारत समेत 28 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये पटना के आलीशान होटलों में ठहरेंगे। बिहार संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे। यहां श्रम भागीदारी समूह (एल20) की दो दिवसीय जी20 बैठक भी होगी।
भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री सह एल20 के मुख्य समन्वयक बी. सुरेंद्रन ने इसी सिलसिले में एक होटल में बैठक की। मुख्य समन्वयक ने बताया कि बिहार आने वाले देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत भारतीय मजदूर संघ एवं इसकी अनुषांगिक इकाई करेगी। पटना एयरपोर्ट, ज्ञान भवन एवं पटना साहिब गुरुद्वारा प्रांगण में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा। 24 जून को प्रतिनिधियों का समूह नालंदा के दर्शन-परिदर्शन करेगा और वहां के स्थानीय कार्यकर्ता समूह का स्वागत करेंगे।
एल20 यानी लेबर 20 : यह जी20 के 11 सहयोगी एवं कामकाजी समूहों में से एक है। यह वैश्विक स्तर पर श्रम और रोजगार की चिंताओं तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करता है। एल20 श्रमिकों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। यह फोरम जी20 देशों की 66 फीसदी आबादी व लगभग 75 प्रतिशत वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी मजदूर संगठनों को एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश करता है।