ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की दिल्ली इकाई ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसदों का आभार व्यक्त किया।
दिल्ली इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय ने बताया कि महिला मोर्चा की नेता-कार्यकर्ता रेल भवन और संसद इमारत के आसपास के 15 अन्य स्थानों पर एकत्रित हुईं ं तथा देश की महिलाओं की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया। पांडेय ने कहा, हम लोकसभा में विधेयक को गरिमापूर्ण तरीके से पेश करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। इस विधेयक ने कई वर्षों तक बाधाओं का सामना किया।’’