ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंडियन इलेक्टि्रक कार मार्केट में छाने की तैयारी में है और भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए जोर-शोर से बातचीत कर रही है। टेस्ला भारत को एक्सपोर्ट बेस के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है और यहां से इंडो-पैसिफिक रीजन के देशों में कारें भेजने की योजना बना रही है। इसके साथ ही खबर यह भी आ रही है कि आने वाले समय में इंडियन मार्केट में टेस्ला की इलेक्टि्रक कारें 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की जा सकती है। लंबे समय से टेस्ला कारों का भारत में इंतजार हो रहा है।
टेस्ला भारत में 5 लाख इलेक्टि्रक कार की वार्षिक क्षमता वाली फैक्ट्री स्थापित करने की तैयारी में है। टेस्ला और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बीत बातचीत शुरू हो चुकी और भारत सरकार समान अवसर बनाए रखते हुए एक अच्छी डील करने की उम्मीद में है। अगर यह योजना सिरे चढ़ती है तो यह मोदी सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को काफी बढ़ावा देगी। मेक इन इंडिया के तहत एप्पल जैसी कंपनी घरेलू उत्पादन में प्रमुखता से निवेश कर रही है और भारत को एक्सपोर्ट बेस के रूप में उपयोग कर रही है।
चीन के बाद अब भारत पर नजर
आपको बता दें कि टेस्ला के लिए चीन काफी बड़ा बाजार है और अब अमेरिकी कंपनी की नजर भारतीय बाजार पर है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में खटास आने के बाद से टेस्ला भारत को बड़े अवसर के रूप में भुनाना चाहती है और इंडो-पैसिफिक देशों के लिए भारत को एक्सपोर्ट बेस बनाना चाहती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे में एलन मस्क की उनसे अच्छी बातचीत हुई थी।
मस्क ने कहा था कि वह मिस्टर मोदी के प्रशंसक हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि टेस्ला एक महत्वाकांक्षी योजना के साथ हमारे पास आई है और हमें विश्वास है कि यह कदम इस बार सकारात्मक होगा, खासकर क्योंकि इसमें लोकल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, दोनों शामिल हैं।