ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट व्हाट्सएप संदेशों पर वकीलों को वाद सूची के साथ नए मामले दाखिल होने व सूचीबद्ध करने से संबंधित जानकारी साझा करेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस पहल से कागजों की बर्बादी रुकने के साथ पेड़ों और पृथ्वी को बचाने में मदद मिलेगी।
मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने व्हाट्सएप को सुप्रीम कोर्ट की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) सेवाओं से जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने शीर्ष अदालत का व्हाट्सएप नंबर 8767687676 साझा किया और कहा कि इस पर कोई संदेश और कॉल प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने बताया कि वाद सूची के साथ नए मामले दाखिल होने का ब्योरा मिलेगा, कागजों की बर्बादी रुकेगी, पृथ्वी बचाने में मदद मिलेगी।
इस पहल से ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड’ और शीर्ष कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने वाले वादियों को मुकदमे को ऑनलाइन दाखिल करने, वाद सूची, आदेश और निर्णयों के संबंध में ऑटोमेटेड संदेश प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि वाद सूची के प्रकाशित होने के बाद बार के सभी सदस्यों यानी वकीलों को उनके मोबाइल फोन पर सूची प्राप्त होगी। वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश और निर्णय व्हाट्सएप से भेजे जाएंगे।