नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के परिसर में कुछ बहुत खास हुआ है। यहां एक कैफे खोला गया जिसकी खासियत यह है कि इसे दिव्यांग कर्मचारी चलाएंगे। ‘मिट्टी कैफे’ का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने किया। इस दौरान सीजेआई दिव्यांग कर्मचारियों का हाथ पकड़कर उन्हें कैफे की ओर ले जाते दिखे।
बता दें, ‘मिट्टी कैफे’ एक एनजीओ द्वारा शुरू किया गया है, जो विशेष जरूरतों वाले लोगों के साथ काम करता है। उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
‘मिट्टी कैफे’ की निदेशक आयशा आलम ने बताया, इससे विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा। करीब 1200 दिव्यांग कैफे से जुड़े हैं।’
सुप्रीम कोर्ट में मिट्टी कैफे खोलने में मदद करने वाली वकील प्रिया हिंगोरानी ने कैफे खोलने के लिए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।
बता दें, एनजीओ ने 2017 में काम करना शुरू किया था। तबसे लेकर अब तक वह पूरे भारत में 41 ऐसे कैफे खोल कर दिव्यांग लोगों के लिए काम करने के अवसर खोल चुका है। एनजीओ की सीईओ-संस्थापक अलीना आलम हैं। एनजीओ को एक महिला नेतृत्व टीम द्वारा चलाया जाता है।