ब्लिट्ज ब्यूरो
नारनौल। सर्वोच्च न्यायालय में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं और यदि वे अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में निपटाना चाहते हैं तो निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी लेने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 व मोबाइल नंबर 9813141559 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।