संदीप सक्सेना
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मजूबत प्रदर्शन और निवेशकों के जोरदार उत्साह से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। इस ट्रेंड को देखते हुए बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों तक बाजार में यह तेजी बरकरार रह सकती है और सेंसेक्स 82000 के स्तर को छू सकता है। इसी तरह निफ्टी भी अगले 12 महीनों में 23,465 के मौजूदा स्तर से बढ़कर 25,816 अंक तक पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज और घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने यह आकलन किया है।
12 से 15 प्रतिशत वृद्धि
मूडीज ने कहा, हमारा मानना है कि आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में सबसे लंबी और मजबूत बढ़त दिखाई देगी। अगले पांच वर्षों में 12 से 15 प्रतिशत की दर से बाजार में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
मूडीज ने अनुमान लगाया कि अगले 12 महीने में बीएसई सेंसेक्स 82,000 के लक्ष्य को हासिल कर लेगा, जिसका मतलब है कि 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025-26 तक आय वृद्धि के पूर्वानुमान के साथ कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी, जिसका सीधा असर बाजार पर देखने को मिलेगा।
निफ्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि निवेशकों के दम पर निफ्टी के अगले 12 महीनों में 25,816 अंक तक पहुंच सकता है। एनएसई बेंचमार्क ने पिछले दो महीनों में 4.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।
जीडीपी में मजबूती जारी
मूडीज ने भारत के जीडीपी अनुमान को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.8 प्रतिशत तक संशोधित है। अन्य रेटिंग एजेंसियों ने भी सात फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान जताया है।
इन क्षेत्रों पर रहेगी नजर
आने वाले समय में ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, ईवी, बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, कैपिटल गुड्स, रक्षा, स्वास्थ्य, फार्मा, सीमेंट, उड्डयन जैसे क्षेत्रों में तेजी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में स्थिरता लौटी है। लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने से नीतिगत सुधारों और आर्थिक वृद्धि के जारी रहने की उम्मीद बनी है।