ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। स्काय एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा 37वें राष्ट्रीय खेलों में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया सेक्टर 21, पंचकुला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल आर. एस. आहलुवालिया, सदस्य हरियाणा ओलंपिक संघ और रविन्द्र तलवार, सचिव डीएवी मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली ने भाग लिया ।
स्काय एसोसिएशन आफ हरियाणा के चेयरमैन अमन बोपाराय ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के तहत 43 खेलों का आयोजन 25 अक्तूबर 9 नवम्बर 2023 तक गोवा में किया जा रहा है। इसका आयोजन इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, खेल विभाग भारत सरकार, गोवा ओलंपिक एसोसिएशन, खेल विभाग गोवा मिलकर कर रहे हैं। इसमें स्काय खेल को पहली बार शामिल किया गया है।
हरियाणा से स्काय खेल के लिए 12 लड़के व 4 लड़कियों का चयन किया गया है। कर्नल आर. एस. आहलुवालिया ने बताया कि हरियाणा की खेल नीति के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी 37वीं राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त करता है उसके लिए ग्रुप सी में सरकारी नौकरी का प्रावधान है।