ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एनटीए के मुताबिक इस साल 5,47,036 पुरुष उम्मीदवारों, 7,69,222 महिला उम्मीदवार और 10 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट को क्लियर किया है। 5 मई को हुई इस परीक्षा में बैठे थे 24 लाख स्टूडेंट।
इस साल 56.4 प्रतिशत उम्मीदवारों ने नीट एग्जाम पास किया है, जोकि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमेस, बीएचएमएस, बीएनवाईएस समेत अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। जो उम्मीदवार 05 मई को आयोजित हुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी) 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 67 स्टूडेंट्स को नीट यूजी में 720 में से 720 नंबर मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 11 स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं। 67 उम्मीदवारों में 14 लड़कियां भी शामिल हैं।
इस कठिन परीक्षा के टॉपर्स ने बताया कि हमने इस तरह टाइम टेबल बनाया जिसमें उस विषय को महत्व दिया जिसमें कमजोर थे। एक विषय में ज्यादा पढ़ाई के साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस विषय में अच्छे हों, उसे इग्नोर न करें। इससे होता यह है कि जिस पर ध्यान नहीं दिया, उसी विषय में ही कमजोर रह जाएंगे। टापर्स की सूची में लखनऊ के आयुष नौगरिया और आर्यन यादव के नाम भी शामिल हैं।