ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आम बजट ने रियल एस्टेट कारोबार के केंद्र नोएडा, ग्रेनो और यीडा क्षेत्र के भवन निर्माताओं को नई उम्मीदें दी है। राज्य सरकारों को स्टांप ड्यूटी कम करने का सुझाव देने पर अमल होने से नोएडा, ग्रेनो और यीडा के आसावीय क्षेत्र में सकारात्मक उम्मीद जगी है। विकासकर्ताओं का कहना है कि इससे घर खरीदारों को लाभ होगा और वे घरों की ओर निवेश करने के लिए उत्साहित होंगे। जिसका फायदा रियल एस्टेट कारोबार को मिलेगा।
क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष एवं गौड़ समूह के सीएमडी मनोज गौड़ ने बताया कि आवासीय क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी घोषणा 10 लाख करोड़ रुपए का शहरी आवास के लिए निवेश है। यह देश में किफायती आवास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों जरूरतों को पूरा करेगा। उच्च मांग के बावजूद, इस क्षेत्र में अब तक प्रगति धीमी रही है। 30 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरी केंद्रों में ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करना शहरी विकास की रफ्तार को बढ़ावा देगा।