ब्लिट्ज ब्यूरो
सिंगापुर। सिंगापुर ने विदेशी कामगारों को जारी किए जाने वाले रोजगार परमिट (ईपी) के लिए न्यूनतम मासिक वेतन को 5000 सिंगापुर डालर से बढ़ाकर 5,600 सिंगापुर डालर कर दिया है।
इस हिसाब से अब विदेशी कामगारों को सिंगापुर में काम करने के कम से कम लगभग 3.45 लाख रुपये मासिक वेतन के रूप में मिलेंगे। बढ़ा हुआ वेतन एक जनवरी, 2025 से लागू होगा।
वित्तीय सेवाओं में काम करने वालों के लिए न्यूनतम वेतन 5,500 सिंगापुर डालर से बढ़ाकर 6,200 सिंगापुर डालर (लगभग 3.82 लाख रुपये) कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अधिक वेतन के रुझानों को देखते हुए ऐसा किया गया है। नया वेतनमान ईपी धारकों पर तब लागू होगा, जब वे एक साल बाद पास का नवीनीकरण कराएंगे।
इन बदलावों का मकसद सभी स्तरों पर सिंगापुर के विदेशी कार्यबल के कौशल स्तर को बनाए रखना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना भी है कि सिंगापुर के लोगों को नौकरियां मिल सकें।