ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें यह सम्मान दिया। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो गया। तेंदुलकर यहां ट्रॉफी लेकर पहुंचे। इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज हो गया।
ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सचिन ने कहा- वर्ल्ड कप का मेरे दिल में खास स्थान रहा है। 1987 में बॉल बॉय से लेकर 6 बार देश का प्रतिनिधित्व करना और 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण पल रहा। भारत में हो रहे विश्व कप में इतनी टीमें और खिलाड़ी मजबूती से लड़ने वाले हैं। मैं इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एडिशन बच्चों को खेलों में आने और देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा देगा।
आईसीसी ने विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, ऑएन मॉर्गन, एरोन फिंच, मुथैया मुरलीधन, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मिताली राज और मोहम्मद हफीज को भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।