ब्लिट्ज ब्यूरो
आगरा। भारत आने वाला हर विदेशी पर्यटक जिस किले का दीदार एक बार जरूर करना चाहता है, अब उसकी हू-ब-हू झलक जल्द ही एक एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में नजर आएगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में बनने वाले नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की। इसका निर्माण जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) शुरू करने की तैयारी में है।
कॉन्सेप्ट लोकल आर्ट और आर्किटेक्चर
अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आगरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। नई टर्मिनल बिल्डिंग के लिए कॉन्सेप्ट लोकल आर्ट और आर्किटेक्चर को रखा गया है। जब आगरा के आर्किटेक्चर की बात हो तो सबसे पहले बात ताजमहल और फतेहपुर सीकरी की होगी। लिहाजा, आगरा के नए टर्मिनल को फतेहपुर सीकरी की झलक देने की कोशिश की जा रही है।
किले के किन-किन हिस्सों की देखेगी झलक
आगरा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के दोनों तरफ ऊंचे नक्काशीदार खंभे होंगे, जिसके ऊपर बड़ा सा गुंबद होगा। खंभों और गुंबद का कॉन्सेप्ट फतेहपुर सीकरी फोर्ट के जोधाबाई पैलेस से लिया गया है। साथ ही आगरा एयरपोर्ट की नई पैसेंजर बिल्डिंग के बाहरी पिलर्स का डिजाइन फतेहपुर सीकरी परिसर में पाए गए सजावटी छज्जों से लिया गया है। इसके अलावा, दीवारों और खंभों में फोर्ट में इस्तेमाल हुई कलाकृतियों को बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
टर्मिनल में स्थानीय कला की भी झलक
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एएआई की कोशिश है कि तैयार हो रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में उस शहर की स्थानीय झलक जरूर दिखनी चाहिए। नई टर्मिनल बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में आगरा की उत्कीर्ण स्थानीय कलाकृतियों को उकेरने की तैयारी है। इसके अलावा, बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में बैकलिट जाली और संगमरमर से जड़े हुए पैटर्न के जरिए आगरा के ऐतिहासिक वास्तुशिल्प कला को दर्शाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल कैसा है आगरा एयरपोर्ट
आगरा एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल की आवागमन क्षमता महज 500 यात्रियों की है। यहां पर 52,400 वर्ग फुट के टर्मिनल के साथ दो रन-वे हैं जिसमें पहला रन-वे 2,743.2 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जबकि दूसरा रन-वे 1,817.83 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। फिलहाल, आगरा एयरपोर्ट का इस्तेमाल यात्रियों के आवागमन के साथ एयरफोर्स के बेस के तौर भी किया जा रहा है। मार्च 2024 में आगरा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या 21,164 थी, जो बीते वर्ष मार्च 2023 की अपेक्षा 79.1 फीसदी अधिक है।
2023 में लिया गया था टर्मिनल विस्तार का फैसला
आगरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट ने सितंबर 12, 2023 को मौजूदा एयरपोर्ट को अपग्रेड करके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने का फैसला किया था। फैसले के तहत 34,346 वर्ग मीटर में नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता पीक आवर्स में 1400 यात्रियों की होगी। नए टर्मिनल में 32 चेक इन काउंटर, तीन बैगेज बेल्ट और चार एयरोब्रिज भी होंगे। एयरपोर्ट के एप्रन में एक साथ नौ एयरक्राफ्ट खड़े हो सकेंगे। इनमें बोइंग का बी-737 और एयरबस का ए-320 जैसे विमान भी शामिल हैं।