ब्लिट्ज ब्यूरो
होंगझोउ। भारत से खेलने वाले एकमात्र आईएएस सुहास एलवाई ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह सफलता एसएल-4 वर्ग के फाइनल में मलेशिया के मो. अमीन को हराकर हासिल की। करीब एक घंटे तक चले तीन गेम के मुकाबले में सुहास ने 16-21, 23-21, 21-17 से जीत दर्ज की। बेहद कड़े मुकाबले में सुहास पहला गेम 16-21 से गंवा बैठे। भारतीय शटलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले दो गेम 23-21 और 21-17 से जीतते हुए खिताब अपने नाम किया।
एशियाड पैरा खेलों में भारत के सुमित ने 73.29 मीटर भाला फेंककर इस वर्ष पेरिस विश्व चैंपियनशिप में बनाए गए 70.83 मीटर के अपने ही रिकॉर्ड को भंग किया।
अंकुर धामा ने जीते दो स्वर्ण
यूपी के अंकुर धामा ने दृष्टिबाधितों (टी-11) की 5000 मीटर के बाद 1500 मीटर का भी स्वर्ण पदक जीत लिया। अंकुर एक पैरा एशियाड में दो स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
ब्लिट्ज ब्यूरो
होंगझोउ। भारत से खेलने वाले एकमात्र आईएएस सुहास एलवाई ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह सफलता एसएल-4 वर्ग के फाइनल में मलेशिया के मो. अमीन को हराकर हासिल की। करीब एक घंटे तक चले तीन गेम के मुकाबले में सुहास ने 16-21, 23-21, 21-17 से जीत दर्ज की। बेहद कड़े मुकाबले में सुहास पहला गेम 16-21 से गंवा बैठे। भारतीय शटलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले दो गेम 23-21 और 21-17 से जीतते हुए खिताब अपने नाम किया।
एशियाड पैरा खेलों में भारत के सुमित ने 73.29 मीटर भाला फेंककर इस वर्ष पेरिस विश्व चैंपियनशिप में बनाए गए 70.83 मीटर के अपने ही रिकॉर्ड को भंग किया।
अंकुर धामा ने जीते दो स्वर्ण
यूपी के अंकुर धामा ने दृष्टिबाधितों (टी-11) की 5000 मीटर के बाद 1500 मीटर का भी स्वर्ण पदक जीत लिया। अंकुर एक पैरा एशियाड में दो स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।