ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली । भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सितंबर में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं। एलिस ने यहां एक कला प्रदर्शनी के पूर्वावलोकन के मौके पर कहा कि उन्हें लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी। देशभर में इसकी लगभग 200 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनका समापन 9-10 सितंबर के शिखर सम्मेलन में होगा।’
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण दुनिया इस समय काफी विभाजित है। उन्होंने भारत की ‘‘जीवंत” संस्कृति और विविधता की प्रशंसा की जो दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रही है। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘भारत दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाला एक अनूठा देश है।