नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक के कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफे के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर दो महीने की अवधि के लिए दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी है।