मनोज सक्सेना
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यार्न ट्रेडिंग बिजनस से शुरुआत की थी और पिछले 25 साल में वह सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है। इस दौरान उसने ऑयल से लेकर टेलीकम्युनिकेशंस और रीटेल सहित कई क्षेत्रों में अपना कारोबार फैलाया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एन्युअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक रिलायंस ने 1995 से 6.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। 2015 से 2020 के बीच कंपनी ने 4.4 लाख करोड़ रुपये की वेल्थ जोड़ी जो देश की अन्य सभी कंपनियों से ज्यादा है।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर दूसरे स्थान पर
1995 के बाद सबसे अधिक वेल्थ जोड़ने वाली कंपनियों की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर दूसरे स्थान पर है। कंपनी ने पिछले 25 सालों में 4.9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ी। तेजी से पैसा बनाने वाली कंपनियों की सूची में इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 1995 से 2020 के बीच सेंसेक्स मार्च 1995 में 3200 के स्तर से मार्च 2020 में 29,500 तक पहुंच गया। यानी यह सालाना 9.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। संयोग से इस दौरान 100 कंपनियों ने 9.2 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। हम उन्हें फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर कहते हैं।
सालाना 20 फीसदी रिटर्न
फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर में से टॉप 20 ने सालाना 20 फीसदी के बराबर रिटर्न दिया है। इनमें दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस भी शामिल है जिसके शेयर की कीमत 25 सालों में 30 फीसदी की दर से बढ़ी है। इस सूची में पिडीलाइट इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बर्जर पेंट्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं।