ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त में भारत का जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने वार्षिक वस्तु व सेवा कर संग्रह की जानकारी दी।