ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पहली मीडिया समिट नई दिल्ली में आयोजित हुई। टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया के उभार के साथ ही भारत में अखबारों के भविष्य को लेकर लंबे समय से चिंताएं जताई जा रही हैं, लेकिन हकीकत एकदम इसके उलट है। कोरोना के बाद न्यूजपेपर्स की डिमांड और बढ़ी है। वे न सिर्फ मजबूती के साथ लोगों की आवाज बुलंद कर रहे हैं, उनकी समस्याओं को दुनिया के सामने ला रहे हैं, बल्कि संस्थानों का प्रॉफिट और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। यह बात सामने आई ‘पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ की पहली मीडिया समिट में।
पीएचडीसीसीआई की मीडिया एंड कम्युनिकेशन कमेटी की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, जर्नलिस्ट्स, टेक इनोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स शामिल हुए।