ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सर्दियों के दिनों में अब वातानुकूलित कोच के यात्रियों को ठिठुरना नहीं पड़ेगा। आरएसी वाले यात्रियों को भी बेडरोल किट देने का रेलवे ने निर्णय लिया है। आरएसी वाले बर्थ के दोनों यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल दिया जाएगा। इसमें यात्रियों को चादर, तकिया, कंबल और तौलिया दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के जारी निर्देश में कहा गया कि वातानुकूलित कोच में रिजर्वेशन टिकट लेते वक्त ही यात्रियों से बेडरोल किट का भुगतान करा लिया जाता है।
लिहाजा अब पूरी बर्थ जिस यात्री को नहीं मिल रही है और वह रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट पर यात्रा कर रहा है तो उसे भी बेडरोल लेने का उतना ही अधिकार है, जितना कन्फर्म बर्थ वाले को है।
प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेलवे बोर्ड शैलेंद्र सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में नई व्यवस्था को तत्काल लागू करने के लिए कहा गया है।