ब्लिट्ज ब्यूरो
कटक। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वकील सिबो शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चंद्र बेहरा को उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा बुदी हाबुंग को गुवाहाटी हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश और जस्टिस सीएस सुधा को केरल हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया। नियुक्ति की घोषणा कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने की।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उड़ीसा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए वकील सिबो शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चंद्र बेहरा के नामों की सिफारिश की थी। कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों के नामों की भी सिफारिश की थी। वे नाम थे- न्यायाधीश ए. ए. नक्कीरन, निदुमोलू माला, एस. सौंथर, सुंदर मोहन और कबाली कुमारेश बाबू।