ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जी 20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली निगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली नगर निगम द्वारा कड़कड़डूमा स्थित लीला एम्बियंस कंवेशन से जुड़ने वाली 4 प्रमुख सड़कों को चिह्नित किया गया है। निगम द्वारा इन मार्गों पर उचित सफाई की व्यवस्था के साथ इनका सौन्दर्यीकरण भी किया जा रहा है। निगम इन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और हरा भरा भी कर रहा है। इस कार्य के लिए शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है।
इन चार सड़कों का होगा कायाकल्प
नगर निगम द्वारा जिन चार सड़कों पर काम हो रहा है उनमें भारतेंदु हरिशचंद्र मार्ग, सोमनाथ मार्ग, महाराजा सूरजमल मार्ग और विकास मार्ग शामिल है। चिह्नित सड़कों पर प्रतिदिन सफाई की जा रही है। डंप कूड़े और मलबे के अलावा अवैध रूप से लगे बैनर और पोस्टर भी हटवाये जा रहे हैं। लीला एम्बियंस कंवेशन में देश-विदेश से आये मेहमान के रुकने की व्यवस्था है।
आसपास के क्षेत्र में विशेष रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। लीला होटल से दिखने वाले सीबीडी ग्राउंड से पुराने, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है। जी-20 की तैयारी की कार्य योजना के अनुसार दिल्ली नगर निगम द्वारा पुराने और टूटे कूड़ेदानों को पेंट किया जा रहा है और बदला भी जा रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अस्थायी अतिक्रमण को हटाने और काम पूरा करने के लिए स्पेशल टीम तैनात की गई हैं। खुले में कूड़ा फेंकने पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।