ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जी20 सम्मेलन को देखतेे हुए शहर को सजाने–संवारने के काम तेज हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक की। सीईओ ने विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत व स्ट्रीट लाइट के पोल पर लगने वाले ट्राई कलर के स्टि्रप को सभी प्रमुख मार्गों पर लगाया जाए। नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे‚ सूरजपुर–कासना रोड़‚ 105 व 60 मीटर रोड़ इनमें शामिल हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सभी एंट्री प्वाइंट पर भी ट्राई कलर के स्टि्रप लगाने के निर्देश दिए गए। जी20 सम्मेलन के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में प्रमुख चौराहों व स्थलों पर जी20 लोगो लगाए जा रहे हैं। सीईओ ने जी20 के 100 और ग्रेटर नोएडा के 50 और लोगो लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उनको अवार्ड करके शीघ्र काम शुरू कराया जाए और जिनके टेंडर अभी तक नहीं हुए हैं, वे जल्द कराए जाएं। उद्यान विभाग की समीक्षा कर उन्होंने सभी गोलचक्क रों के सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र कराने और म्यूरल पेंटिंग्स की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ आनंद वर्धन‚ वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह‚, गुरविंदर सिंह व उत्सव निरंजन‚ सहायक प्रबंधक गौरव बघेल आदि मौजूद थे। सीईओ ने समीक्षा बैठक में दिए कई अन्य निर्देश।
फूलदार पौधे लगाएगी एनडीएमसी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जगह–जगह फूल लगाने का काम शुरू कर दिया है। सम्मेलन से पहले परिषद ने दक्षिणी दिल्ली के सत्य सदन के आसपास के क्षेत्र में सेलोसियाल, बालसम और कॉसमॉस के करीब चार हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने भी की है। परिषद के संबंधित विभाग के मुताबिक निविदा जारी कर छह प्रजातियों के पौधों की मांग की गई है। इसमें गिलार्डिया‚ विका हाइब्रिड और जिन्निया के फूलों के पौधे भी शामिल हैं। परिषद के अधिकारी ने फूलों की इन किस्मों के चयन के पीछे तर्क देते हुए कहा है कि इस समय गर्मी का मौसम है और फूल गर्मी से प्रभावित न हों‚, इसलिए इन प्रजातियों को चुना गया है। एनडीएमसी ने निविदा में कुल चार हजार फूलों के पौधों की मांग की है। जी20 शिखर सम्मेलन के तहत देशभर के 55स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें प्रस्तावित हैं।