ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नीट पेपर लीक, यूजसी नेट पेपर लीक से लेकर सीएसआईआर नेट डेअचानक बदल दिए जाने की सुर्खियों के बीच एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेड को बदल दिया गया है। केंद्र सरकार ने सुबोध सिंह को हटाकर सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नया डायरेक्टर बनाया है।
कर्नाटक कैडर से 1985 बैच के आईएएस
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे प्रदीप सिंह खारोला कर्नाटक कैडर से 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 1961 में जन्मे खरोला नागरिक उड्ययन मंत्रालय के सेक्रेटरी और पर्यटन मंत्रालय के निदेशक भी रह चुके हैं।
प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड
प्रदीप सिंह खरोला को ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में सेवा दी है। इन्हें लोक प्रशासन में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
मैकेनिकल इंजीनियर और फिर आईआईटी में पढ़ाई
वैसे तो खरोला ने अपना ग्रेजुएशन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में किया। इंदौर यूनिवर्सिटी से 1982 में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली लेकिन उसके बाद उन्हें आईआईटी, दिल्ली में दाखिला मिला, जहां से इंडस्टि्रयल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की। भारत में इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक करने के बाद प्रदीप खरोला विदेश गए। मनीला, फिलीपींस में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर इन डेवलपमेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई की।