ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कैटेगरी वाइस वेकेंसी डिटेल्स :
यूआर : 17 पद
ओबीसी : 29 पद
एससी : 22 पद
एसटी : 8 पद
ईडब्ल्यूएस : 6 पद
कुल पदों की संख्या : 82
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री यानी एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा होना चाहिए।
चयनित होने से पहले उम्मीदवारों के पास डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
आयु सीमा
अधिकतम 45 वर्ष।
एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है।
सैलरी
लेवल-11 : 67700 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस
वॉक-इन इंटरव्यू के बेसिस पर।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
– ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाएं।
– आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
– आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
– इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
– फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें।
– फॉर्म सब्मिट हो जाएगा। इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।