ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अमेरिकी पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने 1.1 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ पहली बार फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट में एंट्री ली है। 34 वर्षीय टेलर स्विफ्ट पहली म्यूजिशियन हैं, जिसने पूरी तरह से अपने गानों और परफॉर्मेंस के आधार पर 1.1 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ अरबपति का दर्जा हासिल किया है। टेलर की नेटवर्थ तकरीबन 35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है। अपने बहुत बड़े सॉन्ग राइटिंग कैटलॉग के अलावा टेलर स्विफ्ट ने इतिहास में पहला अरब डॉलर का टूर भी आयोजित किया है। इस टूर ने न केवल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित किया है, बल्कि फैन्स को भी खूब खुश किया।