ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब रेलवे जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को भरपेट भोजन केवल 20 रुपये कीमत पर कराएगी। रेलवे की इस नई स्कीम को देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू करने की योजना है हालांकि अभी यह ट्रॉयल के तौर पर कुछ जगहों पर ही शुरू की जाएगी। भारतीय रेलवे स्टॉल के जरिए सस्ता खाना यात्रियों को प्रोवाइड कराएगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इसे जनरल कोच की पोजिशनिंग के हिसाब लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को ज्यादा दूर न जाना पड़े। स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी। अक्सर देखा जाता है कि जनरल कोच से सफर करने वाले यात्री खाने-पीने को लेकर ढेरों समस्याओं का सामना करते हैं। अब 20 रुपये में यात्रियों को इकोनॉमी खाना देने की रेलवे की तैयारी है। इसमें सात पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार होगा।