विनोद शील
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्पष्टवादी एवं दृढ़ संकल्पों वाले राजनेता हैं। देश से जुड़े सवाल हों अथवा स्वयं से; सभी का बेबाकी से सटीक उत्तर देते हैं। पीएम मोदी ने अपने जीवन की दिशा के लिए संविधान को श्रेय देते हुए कहा कि भले ही कोई यह मान ले कि वह अपने स्वार्थ के लिए कार्य करता है लेकिन उसका अपना कल्याण संविधान के कल्याण में ही निहित है। उन्होंने संविधान की प्रशंसा में कहा, मोदी, बाबा साहब के संविधान से बने हैं और उन्हें शक्ति उसी से मिलती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह भाजपा ही है, जिसने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी पृष्ठभूमि से सबसे अधिक संख्या में मंत्री दिए हैं। उन्होंने कहा, संविधान और उसके निर्माता कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं चाहते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, यह कांग्रेस ही है जिसने कई राज्यों में आरक्षण को कमजोर किया, धर्म के आधार पर इसे दिया और संविधान का अपमान किया। वे इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी करना चाहते हैं। मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह एकमात्र उदाहरण है जब किसी सरकार ने संविधान को दरकिनार कर दिया और गांधी परिवार के संदर्भ में एक विशेष राजवंश की सनक पर”लोकतंत्र को निलंबित कर दिया।
– धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है संविधान में
– 100+ 25 दिनों की योजना 4 जून के बाद होगी शुरू
– मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं।
गांधी परिवार को लगता है कि अपने काले निशानों को मिटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बाकी सभी पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगाना है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करती है। सत्ता में लौटने पर एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता योजनाओं को लागू करने का उन्होंने संकेत दिया। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में पीएम ने कहा, ”2019 में हमारी सरकार के पहले 100 दिनों में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए और तीन तलाक के खिलाफ कानून पारित किया गया। इसी तरह, इस बार भी हमने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100+25 दिनों के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है। यह योजना, जो 4 जून के बाद शुरू होगी, समय पर और प्रभावशाली निर्णय लेना सुनिश्चित करेगी। पीएम ने कहा, हम समय बर्बाद नहीं करेंगे और सीधे कार्रवाई पर उतरेंगे। यही वह गति है जिस पर हमारी सरकार काम करती है। हमने हमेशा आगे की सोच और रणनीतिक योजना में विश्वास किया है।