ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप अपने निजी वाहन से सफर करते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट से जुड़े नियमों में हाल ही में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनकी अनदेखी करना आपको महंगा पड़ सकता है।
अब से देशभर के पीयूसी सेंटर्स को प्रदूषण जांच के दौरान कम से कम 10 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड करना अनिवार्य होगा। इस वीडियो में वाहन की नंबर प्लेट और परीक्षण प्रक्रिया स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए। इसके बाद, इस वीडियो को सरकार के ई-वाहन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।