ब्लिट्ज ब्यूरो
गया। बिहार के गया का मानपुर पटवा टोली, जिसे आईआईटियंस का हब माना जाता है, वहां की छात्राएं इन दिनों राखियां बना रही हैं। उनके हाथों से बनी राखी इस बार प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजी जाएंगी।
छात्रा अस्मिता कुमारी बताती हैं कि इस बार रक्षाबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राखी भेजी जाएगी। विशेष डिजाइनों में राखी बनाई जा रही है। छात्राओं का कहना है कि पीएम देश की बेटियों की भाई की तरह रक्षा कर रहे हैं, तो बेटी होने के नाते यह फर्ज बनता है कि वह भी अपने भाई के लिए कुछ करें। छात्राएं रोजाना 2 से 3 घंटे राखी बनाने में अपना समय देती हैं। उनमें काफी उत्साह है।
बताया जाता है कि पटवाटोली की छात्राएं सालों से एलओसी पर तैनात जवानों को राखियां भेजती आ रही हैं। इस बार यहां से पीएम मोदी को भी राखी भेजी जाएगी। छात्राओं का कहना है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए काफी कुछ किया है। उन्हें रोजगार करना सिखाया, छात्राओं के भी हित में कई कदम उठाए गए हैं। बताते चलें कि ये छात्राएं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं।
वृक्ष विद चेंज
पटवाटोली में वृक्ष विद चेंज संस्था में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी कराई जाती है। यहां पढ़ने वाली छात्राएं अब तक 5000 से अधिक राखी बना चुकी हैं।
पटवा टोली बुनकरों की ऐसी बस्ती है, जो आईआईटी हब के रूप में प्रसिद्ध है, यहां से हर साल दर्जनों छात्र–छात्राएं आईआईटी पास करती हैं। यहां के सैकड़ों छात्र विदेशों में विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे हैं। पटवा टोली में गरीब छात्र–छात्राओं को निःशुल्क जेईई, मेडिकल और आईआईटी की तैयारी वृक्ष विद चेंज संस्था के जरिए कराई जा रही है।