ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने जो सिल्वर हुडी वाली गाउन पहनी उसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई। कुछ लोगों ने इसे बेहतरीन कहा तो कुछ ने किचन की एल्युमिनियम फॉइल वाली ड्रेस का नाम दे दिया। फेस्टिवल में मजेदार बात यह रही कि रेड कार्पेट पर फ्रांस के एक फोटोग्राफर ने उर्वशी रौतेला को गलती से ऐश्वर्या समझ लिया। चाहे जो भी हो, ऐश ने अपने लुक से सबको हैरान तो कर ही दिया।
पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आईं सारा
अभिनेत्री सारा अली खान ने पहली बार कान फिल्म महोत्सव में शिरकत की और इस दौरान वह रेड कार्पेट पर पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आईं ं। सारा रेड कार्पेट पर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइन किया लहंगा पहने नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर तस्वीरें भी साझा कीं। अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी लेबनीज के फैशन डिजाइनर निकोलस जेब्रान के ‘थाई-हाई स्लिट’ वाले सफेद रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर नजर आईं ।