ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। सात साल पहले चुने गए बेसिक शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने तैनाती देने के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
साल 2016 में 12,460 पदों पर बेसिक शिक्षकों की भर्ती हुई थी। जिलों में पद नहीं होने से शिक्षकों को नियुक्ति नहीं किया गया था। अब 24 जिलों के 6,470 अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है।