नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 में संशोधन के बाद से ही घाटी में बदलाव की बयार बहने लगी है। सभी तरफ शान्ति है, यहां तक कि दक्षिण कश्मीर के जिलों में भी जो सबसे ज्यादा अशांत रहते थ्ो। श्रीनगर के दिल में बसा डाउन टाउन भी अब बिल्कुल शांत है। न कोई पत्थरबाजी और न विरोध प्रदर्शन। एक समय था जब श्रीनगर का डाउन टाउन इलाका पत्थरबाजी के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था।
10 साल पहले तक तो सुरक्षा बलों को उस इलाके में ऑपरेशन करने में भी बड़ी दिक्क त होती थी क्योंकि ये पूरा इलाका कश्मीर का सबसे पुराना रिहायशी क्षेत्र है और बहुत घनी आबादी वाला एरिया है। यहां तक कि ये भी कहा जाता था कि अगर कोई आतंकवादी, चाहे वो पाकिस्तानी हो या स्थानीय, एक बार इस इलाके में पहुंच गया तो उसे पकड़ना या एनकाउंटर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी डाउन टाउन के निकट जी20 जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।
ये सब बदलाव पाकिस्तान को बिल्कुल हजम नहीं हो रहा है। जी20 के कार्यक्रम से आतंकवादियों की घुसपैठ और आंतकी हमलों की साजिशें जोरों पर रची जा रही हैं। अब खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान और आईएसआई की एक ऐसी साजिश का खुलासा किया है जिससे डाउन टाउन के जरिए श्रीनगर में माहौल खराब की तैयारी थी।