ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर भारतीय सिनेमा का मान बढ़ाने वाली गुनीत मोंगा की तारीफ हर कोई कर रहा है। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की है। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की निर्माता गुनीता मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज नजर आ रही हैं।
पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर गुनीत मोंगा व टीम को बधाई दी है। साथ ही कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा- ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है और प्रशंसा भी पाई है। आज इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।
इस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और गुनीत मोंगा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इनकी फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जीत हासिल कर इतिहास रचा है।