देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने अपर निजी सचिव परीक्षा (एपीएस) 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। इसी के साथ इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी निर्धारित तारीख 7 अगस्त 2024 तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। वहीं 12 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
उत्तराखंड की इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों को हिन्दी स्टेनोग्राफर 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर हिन्दी टाइपिंग 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे से आना चाहिए। वहीं इंग्लिश में 100 डब्ल्यूपीएम और कंप्यूटर इंग्लिश टाइपिंग में 9000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से होनी जरूरी है। इससे संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
पदनाम: अपर निजी सचिव
विभाग: उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन विभाग एंव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
पदों की संख्या- 99
वेतनमान- 47,600-1,51,100 लेवल-8
पद का स्वरूप अराजपत्रित/अंशदायी पेंशनयुक्त/अस्थायी, जिनके चलते रहने की संभावना।
कब होगा एग्जाम
ग्रुप सी अपर निजी सचिव के कुल 99 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर 2024 में प्रस्तावित है। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा के संबंधित आयोग अलग से जानकारी उपलब्ध कराएगा।
आयुसीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
एग्जाम डिस्टि्रक्ट – हरिद्वार
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 222.30 रुपये एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन सब्मिट करनी होगी। वहीं एसएससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 102.30 है। पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए 22.30 रुपये आवेदन शुल्क है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद करेक्शन की विंडो 10 दिनों के लिए खोली जाएगी। इसमें केवल जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है, वो ही अपने ई मेल आईडी एवं पासवर्ड से लॉगइन कर पाएंगे।