ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया(सेल ) लिमिटेड ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) के पद और विशेषज्ञों के पदों पर भर्ती निकाली है। स्पेशलिस्ट पदों पर डेंटल, रेडियोलॉजी, सर्जरी और अन्य विभागों में नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आज ही ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers. com पर जाएं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त, 2024 है। इन पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 1 लाख 60 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी।
किन पदों पर भर्ती की जाएगी-
1. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 10 पद
2. जीडीएमओ (डेंटल) – 1 पद
3. स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) – 2 पद
4. स्पेशलिस्ट (नेत्र विज्ञान) – 1 पद
5. स्पेशलिस्ट (सर्जरी) – 2 पद
6. स्पेशलिस्ट (स्त्री रोग और प्रसूति) – 1 पद
7. स्पेशलिस्ट (एनेस्थिसियोलॉजी)-1 पद
8. स्पेशलिस्ट (ओएचएस)-1 पद
सेल मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाना होगा।
2.इसके बाद आपको होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
3 इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद एप्लीकेशन भरने के लिए आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
5.अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
6. इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
7.अब एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
8. अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। फिर आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
9 भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
योग्यता
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 69 वर्ष से कम होनी चाहिए।
2. उम्मीदवार का नाम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीइई) या एनएमसी या एसएमसी या डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
3. उम्मीदवारों को एक वर्ष या इससे ज्यादा समय के लिए भी भर्ती किया जा सकता है।
उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों को सभी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी को अपने साथ ले जाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको परीक्षा देनी होगी।