ब्लिट्ज ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जमीन की ऑनलाइन निकाली हुई फर्द को किसी भी अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने दो दिन के भिवानी जिले के दौरे के दौरान विभिन्न जनसभाओं में यह बात प्रमुखता से कही। खरक कला गांव में एक जन संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं की गईं ं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों के साथ-साथ तमाम तरह की संस्थाएं अब ऑनलाइन फर्द को मान्यता देंगी।
क्या है फर्द : फर्द एक ऐसा कागज होता है जिसमें जमीन की सारी जानकारी लिखी हुई होती है जैसे किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन किस दिशा में है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी इसमें होती है। हरियाणा- पंजाब राज्य के राजस्व विभाग की तरफ से जमीन से जुड़े दस्तावेजों को ही फर्द के नाम से इंगित किया जाता है।
फर्द संबंधी आदेश से हरियाणा में लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्हें फर्द के अप्रूवल व अटेस्टेशन के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-टेंडरिंग और नीलामी की गाड़ियों को लेकर भी बड़ी घोषणाएं कीं।