ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। समुद्र के अंदर घट रही घटनाएं अक्सर इंसान के मन को रोमांचित करती हैं। इस बार मामला 8 भुजाओं वाले ऑक्टोपस से जुड़ा हुआ है। ऑक्टोपस एक ऐसा जीव माना जाता है, जो अकेला रहना पसंद करता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जर्विस बे में ऑक्टोपस टेट्रिकस का व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है। ये ऑक्टोपस एक दूसरे पर समुद्र के अंदर मौजूद शेल, समुद्र के मलबे और शैवाल को फेंक रहे हैं।
नेचर जर्नल में प्रकाशित शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। टीम ने शोध के दौरान पाया कि ऑक्टोपस ने अपनी बाहों से शेल, मलबा और शैवाल को जमा किया और इन्हें दूर फेंक दिया। इन्होंने आपस में एक दूसरे को निशाना बनाकर भी चीजें फेंकी।