ब्लिट्ज ब्यूरो
कैलिफोर्निया। अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया कॉर्प का शेयर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। 5 जून को 60.03 डॉलर यानी 5.16 प्रतिशत तेजी के साथ 1,224.40 डॉलर (करीब 1,86,958 रुपए) पर बंद हुआ।
इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़) को पार कर गया है, जिसके बाद एपल को पीछे कर एनवीडिया दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। वहीं, यह पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है।
इससे पहले साल 2002 में एनवीडिया का मार्केट कैप एपल के मार्केट कैप से ज्यादा हुआ था। उस समय दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर से कम था। पिछले 6 महीने में एनवीडिया के शेयर ने 169.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया। एनवीडिया के शेयर में पिछले 5 कारोबारी दिनों में 6.93 प्रतिशत, एक महीने में 32.88 फीसदी और 6 महीने में 169.08 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।