ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। कोस्टल रोड के दक्षिणी हिस्से की खुदाई के लिए बीएमसी ने मरीन ड्राइव पर 1.07 किमी लंबे जिस फुटपाथ को बंद कर दिया था, उसे खोल दिया गया है।
फुटपाथ बंद होने की वजह से पर्यटक जी.डी. सोमानी चौक से सावित्री बाई फुले गर्ल्स हॉस्टल के बीच मरीन ड्राइव की सैर नहीं कर पा रहे थे। बीएमसी द्वारा इसे खोले जाने से लोग अब पूरी मरीन ड्राइव की सैर कर सकेंगे। मुंबई कोस्टल रोड का दूसरा हिस्सा भी 10 जून को खोला जा चुका है। यह मरीन ड्राइव से हाजी अली तक जाता है।
शौचालयों, फुटपाथों के रख-रखाव के निर्देश
बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने इस एरिया में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए शौचालयों एवं फुटपाथों के नियमित रख-रखाव के निर्देश दिए हैं।
कोस्टल रोड निर्माण के दौरान मरीन ड्राइव के आसपास की सड़क को चौड़ा किया गया है।
सड़क भी उपयोग के लिए उपलब्ध
प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से मफतलाल क्लब सिग्नल के बीच 10.56 मीटर चौड़ी और 1 किलोमीटर की औसत लंबाई वाली सड़क भी उपयोग के लिए उपलब्ध हो गई है।
नॉर्थ टनल तक जा सकते हैं
प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर को कोस्टल रोड के उत्तरी हिस्से के रैंप से जोड़ने वाली 400 मीटर की सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क का निर्माण मौजूदा फुटपाथ का उपयोग करके किया गया है। प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से सटे इस अतिरिक्त सर्विस रोड का उपयोग नॉर्थ टनल तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है।
टेट्रापॉड का उपयोग
अतिरिक्त सर्विस रोड के साथ फुटपाथ एक बार फिर पर्यटकों के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं। इस वॉकवे से सटी समुद्री दीवार का निर्माण बीम और पाइल्स उपयोग करके किया गया है। इस वॉकवे पर समुद्री लहरों के प्रभाव को रोकने के लिए टेट्रापॉड का उपयोग किया गया है। दक्षिण से उत्तर दिशा में मरीन ड्राइव के साथ 590 मीटर की दूरी पर टेट्रापॉड लगाने का काम किया जा रहा है।