ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अब आपके चेक का निपटान कुछ ही घंटों में हो जाएगा। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी करेगा। अभी चेक जमा करने से लेकर राशि खाते में आने तक दो दिन का समय लगता है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने
चालू वित्त वर्ष की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, चेक निपटान जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। नई व्यवस्था में चेक को स्कैन कर प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे उसका निपटान कुछ घंटों में ही हो जाएगा।
यूपीआई : कर भुगतान सीमा बढ़कर पांच लाख रुपये
अब यूपीआई के जरिये एक ही बार में अधिकतम पांच लाख रुपये तक का कर भुगतान किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक ने यूपीआई से कर भुगतान सीमा एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की है। दास ने कहा, यूपीआई से कर भुगतान सीमा बढ़ाने के संबंध में जरूरी निर्देश अलग से जारी होंगे।
डेलिगेटेड पेमेंट्स सुविधा जल्द शुरू
यूपीआई यूजर्स के लिए जल्द ही नई सुविधा ‘डेलिगेटेड पेमेंट्स’ शुरू हो सकती है। इस सुविधा के जरिये एक व्यक्ति (प्राथमिक उपयोगकर्ता) किसी दूसरे व्यक्ति (द्वितीयक उपयोगकर्ता) को अपने बैंक खाते से एक सीमा तक यूपीआई लेनदेन की अनुमति दे सकता है। इसके लिए दूसरे व्यक्ति के पास यूपीआई से जुड़ा एक अलग बैंक खाता होना जरूरी नहीं होगा।
रेपो दर में नौवीं बार बदलाव नहीं
ऊंची खाद्य महंगाई को देखते हुए आरबीआई ने लगातार नौवीं बार रेपो दर में बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है।