ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज की दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक में एफडी कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज मिलेगा।
वहीं सीनियर सिटिजन्स को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक तक का सालाना ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटिजन्स को 4.25 प्रतिशत से से 8 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में बदलाव 2 करोड़ से कम की एफडी पर किया है।
बैंक ऑफ इंडिया ने 666 दिन की एफडी लॉन्च की
बैंक ऑफ इंडिया ने 666 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च की है। इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटिजन्स (80 साल या इससे ज्यादा उम्र) को सालाना 7.95 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन्स (60 साल या इससे ज्यादा उम्र) को सालाना 7.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं अन्य को 7.30 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। नई ब्याज दरें 1 जून से लागू हो गई हैं।