ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। महाराष्ट्र में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का फर्जीवाड़ा सामने आने पर गुजरात सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच आईएएस के सर्टिफिकेट की जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि इन पांच अधिकारियों का फिर मेडिकल होगा। इनमें उनकी विकलांगता की जांच की जाएगी। पूजा खेडकर का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद यूपीएससी की तरफ से आईएएस में उनके चयन को रद कर दिया गया है। पांच अधिकारियों का फिर मेडिकल होने के आदेश से हड़कंप की स्थिति है। ऐसी भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगर मेडिकल टेस्ट में इन अधिकारियों की विकलांगता साबित नहीं होती है तो उनके चयन पर भी संकट आ सकता है।
सरकार ने करवाई थी जांच
पिछले दिनों महाराष्ट्र में पूजा खेडकर का मामला तूल पकड़ने पर राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग ने जांच के आदेश दिए थे। यह विभाग खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास है। गुजरात कैडर के इन अधिकारियों ने लोकोमोटिव विकलांगता’ कारणों का हवाला देते हुए दिव्यांग प्रमाणपत्र जमा किए थे। सूत्रों के अनुसार गुजरात सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच आईएएस अधिकारियों के विकलांगता प्रमाणपत्र पर संदेह जताया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने अंधेपन का हवाला दिया, जबकि तीन कनिष्ठ अधिकारियों ने अपने विकलांगता प्रमाणपत्रों में ‘लोकोमोटिव विकलांगता’ का जिक्र किया था।
कहां पर होगा मेडिकल टेस्ट?
इन अधिकारियों का मेडिकल परीक्षण अहमदाबाद सिविल अस्पताल और एम्स में किए जाने की संभावना है। इन अधिकारियों में से एक राज्य प्रशासन में उच्च पद पर आसीन हैं। आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की भी जांच होने की संभावना हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की जांच ने पांच अधिकारियों को फिलहाल मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
पूजा खेडकर का मामला तूल पड़कने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सारे आईएएस अधिकारियों की विकलांगता पर सवाल खड़े हुए थे।